उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: उफनती गंगा नदी के घाटों पर बच्चे करते हैं खतरनाक स्टंट, हादसे की आशंका - स्टंटबाजी करते हैं नाबालिग बच्चे

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नाबालिग बच्चे उफनती गंगा नदी में खतरनाक स्टंट करते हैं. चारों तरफ भारी बारिश होने से गंगा के पानी में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

नदी में छलांग लगाता बच्चा.

By

Published : Sep 17, 2019, 7:23 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:चारों तरफ हो रही बारिश से लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. गंगा के बढ़े पानी में नाबालिग बच्चे खतरनाक स्टंट करते हैं, जिससे बच्चों के नदी में डूबने की संभावना बनी रहती है. गंगा में डूबने से पहले भी बच्चों की मौत हो चुकी है फिर भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

मामले की जेानकारी देते सीओ सिटी सुधीर कुमार.
जानें क्या है मामला
  • मिर्जापुर शहर के मध्य में गंगा नदी के नारघाट और ओलियर घाट साथ ही लोहन्दी नदी है.
  • इन घाटों पर सुबह-शाम बच्चे इकट्ठा होकर स्टंटबाजी करते हैं.
  • बच्चे घाट के सबसे अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर चढ़कर नदी में छलांग लगाते हैं.
  • नदी में डूबे पेड़ पर चढ़कर भी बच्चे स्टंटबाजी करते हैं, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है.
  • जब गंगा में पानी बढ़ता है तो इस प्रकार की स्टंटबाजी देखने को मिलती है.
  • पूर्व समय में गंगा में डूबने से बच्चों की मृत्यु भी हो चुकी है.
  • प्रशासन पूरा मामला जानने के बाद भी मूकदर्शक बना देख रहा है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: गल्ला व्यापारी की हत्या कर बदमाशों ने की लाखों की लूट

इससे पहले भी नदी में नाबालिग बच्चों के स्टंट करने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले स्थान पर पुलिस को तैनात किया गया है, जिससे स्टंट करने वाले बच्चों को रोका जा सके.
-सुधीर कुमार, सीओ सिटी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details