मिर्जापुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र में विंध्यवासिनी देवी के दर्शन किये. विंध्याचल धाम पहुंच कर सीएम ने मां विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना कर नमन किया. मंदिर के पूर्वी द्वार से सीएम माता के गर्भ में पहुंचे. उन्होंने देवी मां से प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की. उसके बाद सीएम ने मंदिर में विराजमान मां काली और सरस्वती की परिक्रमा की.
योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विंध्याचल धाम में पहुंचे. जहां सीएम योगी का स्वागत डमरू और शंखनाद से किया गया. वहीं, वेदपाठी ब्राह्मण देवी स्तुति का पाठ कर रहे थे. तभी सीएम ने मां के भव्य स्वरूप का दर्शन कर मत्था टेका और मन्नत भी मांगी. विंध्याचल में मिनी त्रिकोण पर विराजमान मां काली और सरस्वती का दर्शन पूजन किया.