उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि में विंध्यवासिनी के दरबार में टेका मत्था - विंध्याचल में मिनी त्रिकोण पर विराजमान मां काली

योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विंध्याचल धाम पहुंचे. सीएम ने मां विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना कर नमन किया. मंदिर परिसर में योगी का स्वागत डमरू और शंखनाद से किया गया.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 3, 2022, 11:08 PM IST

मिर्जापुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र में विंध्यवासिनी देवी के दर्शन किये. विंध्याचल धाम पहुंच कर सीएम ने मां विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना कर नमन किया. मंदिर के पूर्वी द्वार से सीएम माता के गर्भ में पहुंचे. उन्होंने देवी मां से प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की. उसके बाद सीएम ने मंदिर में विराजमान मां काली और सरस्वती की परिक्रमा की.

योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विंध्याचल धाम में पहुंचे. जहां सीएम योगी का स्वागत डमरू और शंखनाद से किया गया. वहीं, वेदपाठी ब्राह्मण देवी स्तुति का पाठ कर रहे थे. तभी सीएम ने मां के भव्य स्वरूप का दर्शन कर मत्था टेका और मन्नत भी मांगी. विंध्याचल में मिनी त्रिकोण पर विराजमान मां काली और सरस्वती का दर्शन पूजन किया.

अगर मुस्लिम प्रधानमंत्री बना तो 50 प्रतिशत हिंदुओं का हो जाएगा धर्मांतरण: यति नरसिंहानंद

मुख्यमंत्री के विंध्याचल धाम में आने पर तीर्थ पुरोहित पशुपति नाथ ने उन्हें दर्शन पूजन कराया. उसके बाद पशुपति नाथ ने सीएम को विभिन्न मंदिरों के बारे में जानकारी दी. योगी ने विलम्ब से मिर्जापुर आने के कारण आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक स्थगित कर दी. कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र और जिलाधिकारी से विंध्य कॉरिडोर ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली. साथ ही कार्य को समय से पूरा करने के दिशा-निर्देश दिये.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details