मिर्जापुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शनिवार को विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी (Vindhyachal Dham Maa Vindhyavasini) के दर्शन पूजन किए. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण (Inspection of Vindhya Corridor under construction) किया. साथ ही विंध्याचल आयुक्त सभागार में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर प्रयागराज के लिए रवाना हो गए. सीएम ने कहा कि हर हाल में अगले छः माह के अन्दर विंध्य कॉरिडोर का काम पूर्ण किया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा समयबद्ध तरीके से विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए हर हाल में अगले छः माह के अंदर इसे पूरा किया जाए. साथ ही कारीगरों और मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए तीन शिफ्टों में कार्यों को कराया जाए. इसके अलावा सीएम ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले पत्थरों के तरासने के लिए यही पर वर्कशॉप लगाने का सुझाव दिया हैं. नवरात्र मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाए बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने और मिर्जापुर सहित पूरे विन्ध्याचल मेला क्षेत्र स्वच्छता पर ध्यान देने का निर्देश दिया जाए.
यह भी पढ़ें- 40 घंटे बाद अस्पताल से शव न मिलने पर परिजनों ने लगाया जाम, गंभीर आरोप