उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छानबे ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, कहा- पुलिस कर रही है पूरे परिवार को परेशान - Chief Minister yogi

छानबे ब्लॉक प्रमुख सुमन सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रही हैं. छानबे ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पति अवधराज सिंह उर्फ पप्पू सिंह पर हुए मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रही हैं.

छानबे ब्लॉक प्रमुख.
छानबे ब्लॉक प्रमुख.

By

Published : Dec 9, 2021, 9:08 AM IST

मिर्जापुर :छानबे ब्लॉक प्रमुख सुमन सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रही हैं. छानबे ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पति अवधराज सिंह उर्फ पप्पू सिंह पर हुए मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रही हैं.

सुमन सिंह का आरोप है कि पुलिस बेवजह रात में दबिश देकर परेशान कर रही है. दबाव बना रही है. 2010 के बाद कोई मुकदमा मेरे पति के खिलाफ नहीं हुआ है जो पहले का था. वह भी अदालत से बरी हो गए हैं. पुलिस पुराने मुकदमों को भी लेकर लपेट रही है. कहा कि जिस के ससुर की हत्या मुख्तार अंसारी के आदमियों ने घर के गेट के सामने की हो, वह कैसे मुख्तार अंसारी का आदमी हो सकता है. हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री निष्पक्ष जांच कराएं जिससे हम सभी परिवार को न्याय मिल सके.

छानबे ब्लॉक प्रमुख.

इसे भी पढ़ें-रात में खुले आसमान के नीचे BAMS के छात्र कर रहे हैं धरना प्रदर्शन, जानें क्या है माजरा

सुमन सिंह का कहना है कि मेरे पति अवधराज सिंह उर्फ पप्पू सिंह को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है. दोष इतना है कि मेरा भतीजा प्रदीप सिंह सेफ्टनमील के जमीन की अपने सीनियर वकील अभिषेक द्विवेदी के साथ मुकदमा देखते हैं. इसी से नाराज नीरज अग्रवाल अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और मेरे पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि उस जमीन से मेरे पति का कोई लेना देना नहीं है.

ब्लॉक प्रमुख सुमन सिंह ने पति पर फर्जी मुकदमे लगाए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. सुमन सिंह की मांग है कि मुख्यमंत्री पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. जिससे हम लोगों को न्याय मिल सके. क्योंकि जब से जमीन को लेकर मुकदमा कराया गया है. तब से पूरा परिवार परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details