उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: विकास दुबे को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश बार्डर पर चेकिंग - विकास दुबे की तलाश

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में यूपी-एमपी बॉर्डर पर पुलिस ने सघन चेकिंग की. कानपुर हत्याकांड के आरोपी विकास दुबे को पकड़ने के लिए सभी जिलों की पुलिस मुस्तैद है. पुलिस बॉर्डर इलाकों में खासा सतर्क है.

विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी-मध्य प्रदेश बार्डर पर चेकिंग
विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी-मध्य प्रदेश बार्डर पर चेकिंग

By

Published : Jul 8, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: कानपुर हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे, उसकी पत्नी ऋचा दुबे और उसके गुर्गे फरार हैं. विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर मिर्जापुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिस यूपी-मध्य प्रदेश के बार्डर पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है

कानपुर में सीओ सहित आठ पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी की तलाश तेज हो गई है. मुख्य आरोपी विकास दुबे पर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. इनामी शातिर बदमाश को पकड़ने के लिए मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के बॉर्डर हनुमना नेशनल हाईवे-7 पर यूपी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग के बाद ही मध्य प्रदेश की सीमा में जाने दिया जा रहा था.

मिर्जापुर पुलिस का यह चेकिंग अभियान दो जगह जरखुर बार्डर और हनुमना बार्डर पर चलाया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ बॉर्डर पर स्थित हनुमना के पास गाड़ियों की चेकिंग की. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दो जगह बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. इसके अलावा विकास दुबे की फ़ोटो भी चस्पा की गयी है. सीओ की निगरानी में 24 घंटे चेकिंग चलती रहेगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details