मिर्जापुर : सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी मामले में भदोही जनपद के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने विजय मिश्रा पर आरोप तय करते हुए अगली सुनवाई के लिए 9 अक्तूबर की तारीख तय की है.
पुलिसकर्मियों से की थी धक्का-मुक्की :मिर्जापुर जनपद के एमपी-एमएलए कोर्ट में भदोही जनपद के ज्ञानपुर से विधायक रह चुके बाहुबली विजय मिश्रा की सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी व धक्का-मुक्की मामले में पेशी हुई. कोर्ट ने विजय मिश्रा पर आरोप तय करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 9 अक्तूबर तय की है. मिर्जापुर जिले में बीते साल रंगदारी के एक मामले में पूर्व विधायक की एमपी-एमएलए कोर्ट आनंद उपाध्याय की अदालत में पेशी हुई थी. पेशी के बाद कोर्ट परिसर में विजय मिश्रा ने सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की थी. कई पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की थी.
18 को कोर्ट में हुई थी बहस :एसपी ने कई पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. इसके बाद विजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. 18 सितंबर को कोर्ट में बहस हुई थी, आरोप तय करने के लिए कोर्ट ने तीन अक्तूबर तारीख दी थी. आज कोर्ट के सुनवाई में विजय मिश्रा पर आरोप तय कर अगली सुनवाई 9 अक्तूबर को करने को कहा है.