मिर्जापुर:उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेका. तय समय से 3 घंटे पहले ही उन्होंने सपरिवार माँ विंध्यवासिनी का दर्शन और पूजन किया. उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता मिलने के बाद पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद विंध्याचल मंदिर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने देशवासियों और मां के भक्तों को नवरात्रि की शुभकामना दी.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन का मौका मिला. बता दें कि वे उत्तर प्रदेश सरकार में दोबारा उप मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार विंध्याचल पहुंचे थे. बीजेपी विधायक पुरोहित रत्नाकर मिश्रा ने उन्हें दर्शन-पूजन करवाया.
इसे भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- शिवपाल से पहले सीएम से मिलें अखिलेश...