उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में जनगणना 2021 के लिए तैयारियां शुरु, प्रशिक्षण देने पहुंचे जनगणना निदेशक नरेंद्र शंकर पांडे - जनगणना निदेशक नरेंद्र शंकर पांडे

यूपी के मिर्जापुर में 2021 जनगणना की तैयारियां शुरु हो गई है. इसके चलते जनगणना निदेशक नरेंद्र शंकर पांडे ने जिले में जनगणना प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया.

etv bharat
जनगणना के लिए प्रशिक्षण देने पहुंचे निदेशक नरेंद्र शंकर पांडे.

By

Published : Feb 22, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: प्रत्येक 10 साल में होने वाली जनगणना के लिए विंध्याचल मंडल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार खास बात यह है कि कागजों के साथ मोबाइल ऐप से भी जनगणना का काम होगा. इसके लिए लखनऊ से आए जनगणना निदेशक नरेंद्र शंकर पांडे ने मिर्जापुर के पथरहिया आयुक्त कार्यालय में जनगणना प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया. डल के तीन जनपद मिर्जापुर सोनभद्र भदोही के अधिकारियों को जनगणना के प्रथम चरण को लेकर विस्तार से प्रशिक्षण में समझाया गया.

बैठक में दिया गया प्रशिक्षण
भारत की जनगणना 2021 के प्रथम चरण मकान सूचीकरण और मकानों की गणना जनसंख्या रजिस्टर के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. लखनऊ से आए निर्देशक जनगणना वह मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी उत्तर प्रदेश नरेंद्र शंकर पांडे ने विंध्याचल आयुक्त प्रीति शुक्ला की अध्यक्षता में जनगणना प्रशिक्षण संबंधित बैठक की.

जनगणना के लिए प्रशिक्षण देने पहुंचे निदेशक नरेंद्र शंकर पांडे.

समय पर पूरी होगी जनगणना
जनगणना को समय से पूरा करने के लिए जनगणना से संबंधित सामान्य प्रक्रिया गणना के तरीके बताए गए. प्रशिक्षण में बताया गया कि मकानों का सूचीकरण किया जाएगा, इसके बाद नागरिकों की गणना होगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से भी संबंधित किया जाएगा.

ऐप के माध्यम से भी की जाएगी जनगणना
ऐप से संबंधित जानकारी भी दी गई. बताया गया कि ऐप में किस तरह और कौन-कौन सी जानकारी फीड किया जाना है. साथ ही ऐप को लेकर अधिकारियों के मन में आने वाले सवालों का समाधान भी किया गया.

यह भी पढ़ें-इलाहाबाद स्टेशन का नाम परिवर्तित, आधिकारिक रूप से लिखा जा रहा प्रयागराज जंक्शन

कल्याणकारी योजनाओं में होगा आंकड़ों का इस्तेमाल
जनगणना निदेशक ने कहा कि एकत्रित किए जाने वाले आंकड़े वास्तव में राष्ट्र निर्माण की गतिविधि का हिस्सा है. जिनका प्रयोग विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के निर्माण में किया जाएगा. जनगणना के प्रथम चरण का कार्य आगामी 16 मई से 30 जून 2020 के मध्य उत्तर प्रदेश में किया जाएगा.

सही आंकड़ों के बिना संभव नहीं जनकल्याण
मकान सूचीकरण मकानों की गणना, मकानों की स्थिति परिवार के पास उपलब्ध मकान पेयजल, प्रकाश के मुख्य स्रोत, शौचालय की उपलब्धता लैपटॉप कंप्यूटर इंटरनेट का प्रयोग किए जाने वाले मुख्य खाद्यान्न से संबंधित प्रश्न प्रकरण के माध्यम से पूछे जाएंगे. सही जनगणना से ही जन कल्याण संभव है. सही जनगणना के लिए गणना प्रगणक को सुपरवाइजर तथा फिल्ड ट्रेनरो को प्रशिक्षण में कोई शिथिलता न बरती जाए.

ये है जनगणना की समयसीमा
जनगणना प्रथम चरण 16 मई से 30 जून 2020 तक द्वितीय चरण 19 फरवरी से 28 फरवरी 2021 के बीच की जाएगी. इसकी क्रास चेकिंग 1 मार्च से 5 मार्च 2021 के बीच होगी.


Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details