मिर्जापुर: प्रत्येक 10 साल में होने वाली जनगणना के लिए विंध्याचल मंडल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार खास बात यह है कि कागजों के साथ मोबाइल ऐप से भी जनगणना का काम होगा. इसके लिए लखनऊ से आए जनगणना निदेशक नरेंद्र शंकर पांडे ने मिर्जापुर के पथरहिया आयुक्त कार्यालय में जनगणना प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया. डल के तीन जनपद मिर्जापुर सोनभद्र भदोही के अधिकारियों को जनगणना के प्रथम चरण को लेकर विस्तार से प्रशिक्षण में समझाया गया.
बैठक में दिया गया प्रशिक्षण
भारत की जनगणना 2021 के प्रथम चरण मकान सूचीकरण और मकानों की गणना जनसंख्या रजिस्टर के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. लखनऊ से आए निर्देशक जनगणना वह मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी उत्तर प्रदेश नरेंद्र शंकर पांडे ने विंध्याचल आयुक्त प्रीति शुक्ला की अध्यक्षता में जनगणना प्रशिक्षण संबंधित बैठक की.
समय पर पूरी होगी जनगणना
जनगणना को समय से पूरा करने के लिए जनगणना से संबंधित सामान्य प्रक्रिया गणना के तरीके बताए गए. प्रशिक्षण में बताया गया कि मकानों का सूचीकरण किया जाएगा, इसके बाद नागरिकों की गणना होगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से भी संबंधित किया जाएगा.
ऐप के माध्यम से भी की जाएगी जनगणना
ऐप से संबंधित जानकारी भी दी गई. बताया गया कि ऐप में किस तरह और कौन-कौन सी जानकारी फीड किया जाना है. साथ ही ऐप को लेकर अधिकारियों के मन में आने वाले सवालों का समाधान भी किया गया.