मिर्जापुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की शाम इलाज कराने आए तीमारदारों और डॉक्टर के बीच विवाद हो गया. प्रसव पीड़िता को दूसरे अस्पताल में रेफर न करने पर तीमारदारों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. पिटाई करने का मामला अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. डॉक्टर ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मड़िहान थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. लिहाजा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.
मिर्जापुर: डॉक्टरों के साथ तीमारदारों ने की मारपीट, सीसीटीवी में घटना कैद - मिर्जापुर स्वास्थ्य सेवा बदहाल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये विवाद प्रसव पीड़िता को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर न करने की वजह से उपजा था.
डॉक्टर और तीमारदारों के बीच हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज.
पढें-मिर्जापुर: शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई, 140 शिक्षकों का रोका गया एक दिन का वेतन
तीमारदारों ने डॉक्टर को पीटा
- मड़िहान की रहने वाली प्रसूता के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आये थे.
- स्टाफ नर्स ने देखने के बाद बताया कि अभी प्रसव होने में देर है.
- परिजन डॉक्टर से रेफर करने का दबाव बनाने लगे.
- डॉक्टर ने कहा कि इलाज करने के बाद ही रेफर किया जाएगा.
- डॉक्टर की यह बात तीमारदारों को नागवार लगी.
- तत्काल डॉक्टर के साथ परिजन हाथपाई करने लगे.
- डॉक्टर अपनी जान बचाकर दवा वितरण कक्ष में भाग गए.
- तीमारदार ने वहां पर रखा बेंच उठा लिया और डॉक्टर से मारपीट करने लगे.
- पुलिस ने डॉक्टर के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज लेकर कार्रवाई करने में जुटी है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST