मिर्जापुर: जिले के जमालपुर विकासखंड के शिऊर प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील में बच्चों को नमक-रोटी खिलाने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि इस प्रकरण में वीडियो बनाने वाले पत्रकार और प्रधान प्रतिनिधि के साथ ही एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के साथ ही पुलिस के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
- कुछ दिन पहले जिले के जमालपुर विकासखंड के शिऊर प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील में बच्चों को नमक-रोटी खिलाने का मामला सामने आया था.
- 22 अगस्त को एक पत्रकार ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
- 23 अगस्त से प्रदेश से लेकर जनपद तक हड़कंप मच गया था.
- सबसे पहले रसोईया, प्रभारी शिक्षक और एनपीआरसी को सस्पेंड कर दिया गया था.
- इसके बाद शासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने के साथ ही बीएसए का स्थानांतरण कर दिया गया था.
- इस प्रकरण में अहरौरा थाने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें दो ज्ञात और एक अज्ञात हैं.
- इस मामले के खिलाफ अहरौरा थाना में विभिन्न आईपीसी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
डीएम अनुराग पटेल के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रेम शंकर राम ने स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल और प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 193, 120बी और 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अधीक्षक अनुसार इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.