उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: गंगा किनारे ग्रामों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध चलाया गया वृहद अभियान - mass ganges campaign of cleanliness

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 134 गंगा किनारे ग्रामों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध वृहद अभियान चलाया गया. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गुरुवार को रामगया घाट पर नमामि गंगे योजना की केंद्रीय अभियान टीम पहुंची.

सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध चलाया गया वृहद अभियान.

By

Published : Oct 25, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: नमामि गंगे योजना की केंद्रीय अभियान टीम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गुरुवार को रामगया घाट पहुंची है. जिला प्रशासन के साथ गंगा किनारे घंटों तक घाटों पर झाड़ू लगाया गया. इस दौरान घाटों पर मौजूद व्यवस्थाओं को परखा गया. साथ ही घाटों पर मौजूद लोगों से बात कर स्वच्छता से जुड़े कई बिंदुओं पर जानकारी जुटाई गई.

सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध चलाया गया वृहद अभियान.

प्लास्टिक के विरुद्ध वृहद अभियान
गंगा सम्मान भागीरथ अभियान के अंतर्गत 134 गंगा किनारे ग्रामों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध वृहद अभियान की शुरुआत की गई है. गंगा किनारे 134 ग्राम सभा जो पड़ते हैं, सभी ग्राम सभा में जिले भर के अधिकारियों को लगाकर शुरुआत किया गया. इसकी सूचना जब नमामि गंगे योजना की केंद्रीय अभियान टीम को पता चला तो पूरे 18 सदस्यीय टीमों के साथ विंग कमांडर परमवीर सिंह ने भी राम गया घाट पहुंचकर इस अभियान की शुरुआत में भाग लिया.

गंगा किनारे घंटों तक घाटों पर लगाए झाड़ू
पूरी टीम के साथ घंटों घाटों से लेकर गंगा किनारे तक झाड़ू लगाया गया. हाथों से पॉलिथीन उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही प्रदूषण मुक्ति गंगा की निर्मल धारा को बनाए रखने के लिए मिर्जापुर के लोगों से अपील की. यह टीम बुधवार को शाम को ही मिर्जापुर के पक्के घाट पर पहुंची थी. जिला प्रशासन ने इस टीम का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा भव्य स्वागत किया था. सफाई अभियान चलाकर संदेश देकर यह यात्रा वाराणसी के लिए रवाना हो गई.

गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाएं
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि हमारे जनपद में गंगा किनारे 134 ग्राम सभाएं हैं. सभी ग्राम सभाओं में एक साथ गंगा सम्मान भागीरथ अभियान के अंतर्गत ग्रामों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध वृहद अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. सभी ग्राम सभाओं में जिले भर के अधिकारी लगाए गए हैं. उनके निगरानी में साफ-सफाई किया जा रहा है और जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकालकर और पौधारोपण कर ग्राम सभा के लोगों को संदेश दिया जा रहा है. अपील किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता में भाग लेकर गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाएं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details