मिर्जापुरः योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या (Cabinet Minister Swami Prasad Maurya) ने एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) और किसानों के रवैये पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस लेने का ऐलान पीएम ने कर दिया है. अब विरोध का कोई मतलब नहीं है. किसान हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है. योगी जी की पहली ऐसी सरकार है जिन्होंने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में छियासी लाख किसानों के ऋण को माफ करने का फैसला लिया था.
वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आज छोटे दलों से गठबंधन कर रहे हैं. कभी वो बड़े दलों से भी गठबंधन किये थे. लेकिन बीजेपी को रोकने में धाराशाई हो गए. गठबंधन बेअसर रहा. नतीजा ये हुआ कि चुनाव के बाद गठबंधन टूट गया, तो अब छोटे छोटे दलों का क्या मतलब है.
मिर्जापुर के अहरौरा में गंगा देवी बालिका इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शिरकत की. कार्यक्रम के बाद उन्होंने सपा के छोटे-छोटे दलों को एक जुट कर गठबंधन करने पर जम कर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों से उपज खरीदी जा रही है. पूर्व की सरकारों की तुलना में 4 गुना 5 गुना से ज्यादा खरीद हमारी सरकार में हुई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान के रूप में उन्हें निरंतर हर चौथे महीने दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता किसानों को दी जा रही है. गन्ना किसानों के पैसे का समय पर भुगतान हुआ. हमारी सरकार ने साढ़े 4 साल की सरकार ने एक लाख 45 हजार करोड़ पर गन्ना किसानों का भुगतान किया. पहली ऐसी सरकार है जो देश के 80 करोड़ लोगों को लोगों निशुल्क खाद्यान्न मुहैया करा रही है.