मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद रविवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बजरंगबली पर उठे सियासी बवाल पर कहा कि 'अगर हम अपने देश में भगवान राम का नारा नहीं लगाएंगे, बजरंगबली का नारा नहीं लगाएंगे तो क्या देश में अल्लाह हू अकबर बोलेंगे, क्रिश्चन बोलेंगे. यह भारतीय भूमि है. मुस्लिम राष्ट्र में इस्लाम धर्म का नारा लगता है तो हमे कोई आपत्ति नहीं है'.
मिर्जापुर में निकाय चुनाव और छानबे उप विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुचे निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष संजय निषाद रविवार को मां विंध्यवासनी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे. वहां पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूरे देश मे बजरंगबली पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मचे सियासी बवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'काग्रेस ने जैसा किया है वैसा भर रही है. जनता सजा दे रही है. जनता ने कांग्रेस को वैसे ही बैन कर रखा है कि गांव में नही आना है. हम अपने देश मे भगवान राम का नारा नही लगाएंगे बजरंगबली का नारा नही लगाएंगे तो क्या देश मे अल्लाह हू अकबर बोलेंगे, क्रिश्चन बोलेंगे. यह भारतीय भूमि है. जैसे इस्लामिक देश में नारा लगता किसी को आपत्ति नहीं होती है, यहां भी नहीं होनी चाहिए.