मिर्जापुर:योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद का जलवा ही अलग है. जी हां कभी मंत्री को बारिश से बचाने के लिए अधिकारी छतरी लगाते हैं तो कभी पैर में मिट्टी न लगे इसलिए बोरी बिछाते हैं. अब मंत्री को पैदल चलने में कोई तकलीफ न हो इसको लेकर सैंडल उनका अर्दली लेकर पीछे-पीछे चल रहा हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद (Cabinet Minister Dr. Sanjay Nishad) एक दिवसीय दौरे पर रविवार को मिर्जापुर पहुंचे थे. उन्होंने सबसे पहले मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद मां विंध्यवासिनी के आगे पक्का घाट गंगा नदी में जाकर मछलियों को प्रवाहित किया. जहां मंदिर से लेकर पक्का घाट तक अर्दली सैंडल लेकर पीछे-पीछे चलता दिखाई दे रहा है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.