मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (cabinet minister ashish patel) मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को खामियों को दूर करके दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. लापरवाही देख नाराज मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि ठीक से काम कराओ नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे.
योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर (polytechnic college campus) में बन रहे निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अर्धनिर्मित पिलर को देख जानकारी मांगी. संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार भी लगायी. इस दौरान उनके साथ निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस भी थे.
निर्माण के दौरान खामियों को देखकर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुए मंत्री ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण के साथ पूरा किया जाए. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वह यहीं नहीं रुके, मंत्री ने पूरे निरीक्षण के दौरान कई बार उन्हें फटकार लगाई. मंत्री ने यहां तक कह दिया कि ठीक से काम नहीं करोगे तो सस्पेंड हो जाओगे. सरकार जो कार्रवाई करेगी. उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे. कहा कि अगली बार जब विजिट करने आऊंगा तो कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.