मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (cabinet minister rakesh sachan) ने शनिवार (11 जून) को जिले का दौरा किया. उनके साथ दो राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल और अनूप प्रधान बाल्मीकि भी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्रियों ने मड़िहान विधानसभा के ककरद में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं और कई सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. उसके बाद मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने निरीक्षण में जो भी गड़बड़ी मिली उसे ठीक करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. हिंसा मामले पर उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
कैबिनेट मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाए. जहां जांच की जरूरत है उसके लिए कमेटी बना दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भी ठीक है. उपद्रवियों के खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में दोबारा भारतीय जनता पार्टी (bharatiya janata party) 75 सीट जीतेगी.
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने समीक्षा बैठक में हुई चर्चा की दी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री 10 जून से दोबारा मंडलों के दौरे कर रहे हैं. इस दूसरे चरण के निरीक्षण में विंध्याचल मंडल के मिर्जापुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के साथ दो राज्य मंत्री रविंद्र जयसवाल और अनूप प्रधान बाल्मीकि मौजूद थे. विंध्याचल मंडल के आयुक्त कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. उसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं की प्रगति राजस्व संग्रह तथा कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताकर सपा विधायक महबूब अली को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
राज्य मंत्री राकेश सचान ने जिले में पाइप बिछाने के बाद दोबारा सड़कों की मरम्मत कराए जाने की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जहां भी पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है उसी संस्था के ठेकेदार तुरंत सड़क मरम्मत का कार्य पूरा करें. वहीं, चौपाल में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताया. उसके बाद उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी के 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्म में बीएलजी ग्राउंड में एक जनसबा को संबोधित किया. जुमे की नमाज के बाद प्रदेश में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप