उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल पहुंचे मिर्जापुर, किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन - मिर्जापुर की ताजा खबर

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान अपना दल (एस) के पदाधिकारियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल

By

Published : Apr 14, 2022, 8:25 PM IST

मिर्जापुर : अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मिर्जापुर पहुंचे और विंध्याचल धाम पहुचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि यह मेरी कर्म भूमि है कोई भी पद पाने के बाद यहां आने पर एक अलग गौरव महसूस होता है.

अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और बाट माप कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को मिर्जापुर पहुंचे हैं. वाराणसी से मिर्जापुर जनपद में आगमन होने पर ही अपना दल (एस) के पदाधिकारियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आशीष पटेल का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. जबकि वाराणसी टेंगरा मोड़ से मिर्जापुर में प्रवेश नारायणपुर, चुनार ,पड़री बथुआ होते हुए कैबिनेट मंत्री विंध्याचल पहुंचे. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन पूजन किया.

कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते समय ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

वहीं, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि मिर्जापुर की जनता और मां विंध्यवासिनी का हमेशा हमारी नेता अनुप्रिया पटेल पर आशीर्वाद रहा है. यह 2014 से हमारी कर्मभूमि है. अपनी कर्मभूमि में कोई भी पद पाने के बाद आने पर एक अलग ही गौरव अनुभूति होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के चलते ही 2022 में मिलने पार्टी को भारी बहुमत से जीत मिली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details