मिर्जापुर : 2019 लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार सी-विजील मोबाइल एप लांच किया गया है. इस एप के माध्यम से आम लोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. जिला प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गठित सी-विजिल टीम शिकायत मिलने के 100 मिनट के अंदर ही कार्रवाई करेगा.
चुनावी गड़बड़ियों को रोकेगा सी-विजिल एप, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई - मिर्जापुर न्यूज
यूपी के मिर्जापुर जिले में पहली बार चुनाव में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए आयोग ने सी-विजिल एप लांच किया है. इस एप के जरिए आम लोग किसी भी तरह के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सीधा चुनाव आयोग के पास कर सकते हैं. इतना ही नहीं शिकायत मिलने के 100 मिनट के भीतर ही आयोग की ओर से गठित सी-विजिल टीम उसपर कार्रवाई भी करेगी.
इस एप के जरिए कहीं भी हो रही आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकती है. यह एप चुनाव की तिथि से प्रभावी होगा और मतदान के एक दिन बाद तक बना रहेगा. यह चुनाव वाले स्थानों पर ही काम करेगा. लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार इस एप का प्रयोग किया जा रहा है. सी-विजील एप के लिए कैमरा इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना जरूरी होगा. शिकायतकर्ता अपने मोबाइल से आचार संहिता का उल्लंघन की तस्वीर या वीडियो रिकॉर्ड कर इस एप पर 5 मिनट के अंदर भेज सकते हैं. उसी स्थान से शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी, फिर इसे एफएसटी को दिया जाएगा. शिकायत मिलने के 100 मिनट के अन्दर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पहले से ली गई फोटो या वीडियो को एप अनुमति नहीं देगा.
सी-विजिल एप लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम होगा, जिससे आम नागरिक आसानी से किसी भी प्रत्याशी के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के प्रमाण सीधे आयोग को भेज सकेंगे. इस मामले की तुरंत सत्यता की जांच भी हो सकेगी और मामले में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है, इसकी भी पूरी जानकारी शिकायतकर्ता को प्राप्त हो सकेगी. यह एप जीपीएस के माध्यम से काम करेगा और शिकायतकर्ता की लोकेशन रिकॉर्ड कर लेगा. इसके बाद यूजर को एक यूनीक आईडी मिलेगी, जिससे वह आगे की कार्रवाई की जानकारी ले सकेगा.