मिर्जापुर:जिले की छानबे विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी तेज कर दी है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम की शुरुआत भी बुधवार को कर दी गयी. निर्वाचन से संबंधित आने वाली शिकायतों को दर्ज करने तथा उसके निस्तारण के बारे में डीएम ने जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत को तत्काल सम्बन्धित अधिकरी को अवगत कराते हुये निस्तारण कराया जाए. कोई भी मतदाता 1950 टोल फ्री नम्बर पर निर्वाचन से सम्बन्धित शिकयत दर्ज करा सकता है. आचार संहिता का जिले में कड़ाई से पालन कराया जाए, जो पालन नहीं करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा का उपचनाव होने जा रहा है. इसको लेकर जिले में आचार संहिता लागू है. चुनाव ऐलान के बाद से ही जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल उपचुनाव को लेकर सक्रिय हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्या मित्तल बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने तथा उसके निस्तारण को लेकर भी जरूरी दिशानिर्देश दिए.