मिर्जापुर:कटरा कोतवाली थाना के मंडी चौकी क्षेत्र के सबरी जंगीरोड के पास रविवार देर रात खड़े ट्रक में पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इसमें चार लोग घायल हो गए. आनन-फानन में यात्रियों को अस्पताल भेजा गया. इसमें से एक की मौत हो गई. वहीं, एक की हालात गम्भीर होने के कारण उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. एक का मंडलीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि लखनऊ से बस मिर्जापुर आ रही थी. रोडवेज बस में लखनऊ से सवार पवन ने बताया कि उन्हें शक्तिनगर जाना था, लेकिन जब दुर्घटना हुई तो वह नींद में थे. बस में सभी सीटें भरी हुईं थीं. उन्होंने बताया कि खड़े ट्रक में टक्कर होने के कारण कहीं न कहीं ड्राइवर की गलती हो सकती है. मैं लखनऊ में रहकर टेक्निकल इंजीनियरिंग की तैयारी करता हूं. दीपावली की छुट्टी होने के कारण घर लौट रहे थे. रास्ते में यह हादसा हो गया.