मिर्जापुर: वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतका मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र स्थित तम्मन पट्टी इलाके की रहने वाली थी. महिला की मौत के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस पीएसी बल लगा दिया गया है.
मिर्जापुर: आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत, गांव में पीएसी तैनात - land dispute in mirzapur
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जमीनी विवाद में खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने वाली महिला की वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
सोमवार को महिला के घर में जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उक्त महिला और उसके बेटे ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया. हादसे में मां-बेटे बुरी तरह झुलस गए थे. पीड़ितों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस पीएसी बल लगा दिया गया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST