उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बजट बेशुमार फिर भी एजुकेशन 'धक्कामार' - Budget uncounted in Mirzapur Basic Education

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च करती है. मगर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को इस मोटे बजट का कुछ भी फायदा नहीं है. यहां स्कूल में पढ़ाई तो बहुत दूर की बात है. सरकारी स्कूलों के पास पर्याप्त भवन नहीं है. कई विद्यालयों को एक साथ अटैच करके पढ़ाया जा रहा है.

सरकारी स्कूलों के पास पर्याप्त भवन नहीं है.

By

Published : Aug 2, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:शहर के बीचो बीच रतनगंज में जहां दो स्कूल चलते थे. आज उस कैंपस में 5 स्कूल चल रहे हैं. स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए जगह तक नहीं होती है. मजबूरी में एक कमरे में कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापक मजबूर हैं.

सरकारी स्कूलों के पास पर्याप्त भवन नहीं है.

स्कूलों के पास पर्याप्त भवन नहीं -

  • रतनगंज में स्थित एक खंडहर चारदीवारी के बीच में 5 विद्यालयों में सैकड़ों बच्चों का भविष्य दांव पर है.
  • इस रतनगंज कैंपस में पहले एक जूनियर और बेसिक प्राइमरी स्कूल संचालित किया जाता था.
  • अब यहां पर 3 विद्यालयों को और एक साथ अटैच कर दिया गया है.
  • जिससे बच्चों को बैठने तक जगह नहीं है एक ही रूम में एक से पांच तक को बच्चों को एक साथ शिक्षा दी जा रही है.
  • बारिश होने पर कैंपस के चारों तरफ पानी लग जाता है.
  • इससे बच्चों को आने जाने परेशानी का सामना करना पड़ता है.
  • साथ ही रूम जो है वह भी टपकने लगते हैं.
  • पढ़ाई के समय तो बहुत परेशान होते हैं.

यहां के सैकड़ों गरीब बच्चे खंडहर में शिक्षा लेने को मजबूर हैं. यहां की शिक्षा की दीवारें इतने गहरे सुराख है. यहां से गरीबी गंदगी हो सरकारी निकम्मेपन को साफ-साफ देखा जा सकता है.यह हाल पूरे नगर पालिका क्षेत्र में बना हुआ है. लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं निकल पाया है. इसी तरह बच्चे एक ही रूम में बैठकर शिक्षा लेने को मजबूर है. अब देखना होगा इन बच्चों का भविष्य बनता है या बिगड़ता है.

नगरपालिका क्षेत्र में इस प्रकार की समस्या है. क्योंकि ज्यादातर नगर पालिका में विद्यालय किराए पर हैं. भवन का अभाव है. जिसके चलते यह समस्या आ रही है. टीचरों की बात करें तो नगरपालिका में क्षेत्र में टीचरों की कमी है. जिलाधिकारी महोदय से बात की गई है ब्लॉकों से जो टीचर है. उनको यहां पर प्रक्रिया चल रही है. यहां पर उसको गिरा कर नीलामी करवा कर जल्द ही नए भवन का निर्माण कराया जाएगा निर्माण हो जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी पर्याप्त हमारे पास जगह हो जाएगा बच्चों को बैठने के लिए.

-प्रवीण कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकार

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details