मिर्जापुर: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लग रहा है और ये आरोप भी पार्टी के कार्यकर्ता ही लगा रहे हैं. शिकायतकर्ता बसपा कार्यकर्ताओं की मानें तो उन्हें पंचायत चुनाव में बसपा का टिकट देने के नाम पर उनसे पार्टी के पदाधिकारियों ने एक लाख से लेकर तीन लाख रुपये लिए और आखिरकार उन्हें टिकट भी नहीं दिए. वहीं, रुपये लेने के बाद भी टिकट न मिलने से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने बसपा पदाधिकारियों के खिलाफ मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक को सोमवार को पत्रक सौंप कर पैसे वापस दिलाने की मांग की.
इधर, एसपी को पत्र देने पहुंचे बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में टिकट देने के लिए बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी गुड्डू राम मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल व राज कुमार भारती जिला अध्यक्ष बसपा ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में टिकट के नाम पर हम लोगों से पैसे लिए और टिकट भी नहीं दिए. अब जब हम हमारा पैसा वापस मांग रहे हैं तो वो आनाकानी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -आज बदायूं-शाहजहांपुर में योगी, लखनऊ से बीजेपी को निशाने पर लेंगे अखिलेश
वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सोमवार को पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे टिकट के नाम पर लाखों रुपये लिए हैं, लेकिन टिकट देने की बारी आई तो उन्होंने टिकट भी नहीं दिए. ऐसे में जब पैसे की मांग की जा रही है तो अब पैसे भी वापस नहीं कर रहे हैं.