मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल धाम में गंगा स्नान के दौरान 6 श्रद्धालु डूब गए. डूबे हुए चार श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों ने बचाया. वहीं, दो की डूबने से मौत हो गई. दोनों मृतक भाई-बहन थे. जौनपुर से परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिर्जापुर: गंगा स्नान के दौरान डूबने से भाई-बहन की हुई मौत - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर
14:46 May 01
विंध्याचल धाम में गंगा स्नान के दौरान 6 श्रद्धालु डूब गए.
विंध्याचल धाम के परशुराम घाट पर गंगा स्नान करते समय भाई-बहन गहरे पानी में जाने से डूब गए. स्थानीय गोताखोरों ने गंगा में कूदकर भाई को बाहर निकालकार उपचार के लिए सीएचसी ले गए. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. थोड़ी देर बाद बहन को भी बाहर निकाला गया. डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया.
पढ़ेंः मुजफ्फरनगर: ईदी देकर लौट रहे दो भाइयों की एक्सीडेंट में मौत, मचा हड़कंप
बताया जाता है कि जौनपुर के मछलीशहर के दिलीप तिवारी अपने परिजनों के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आए थे. दर्शन के पहले परशुराम घाट पर सपरिवार गंगास्नान कर रहे थे. उसी समय उनका बेटा ऋषि तिवारी (17) और बेटी खुशी तिवारी (13) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उनको बचाने के चक्कर मे परिवार के चार और सदस्य भी डूबने लगे. मौजूद नाविकों ने आनन-फानन पानी में कूदकर चार लोगों को तुरंत पानी से बाहर निकाल लिया. वहीं, नाविकों ने लगभग एक घंटे बाद बेटे ऋषि तिवारी और बेटी खुशी तिवारी खोजकर पानी से बाहर निकाल लिया. दोनों को बारी-बारी से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप