उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह में जा रही पिकअप पलटी, दुल्हन समेत 8 लोग घायल

मिर्जापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होने जा रही पिकअप गाड़ी पलट गई. जिसमें दुल्हन सहित 8 लोग घायल हो गए. दुल्हन को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है.

पिकअप पलटने से घायल लोग
पिकअप पलटने से घायल लोग

By

Published : Dec 9, 2022, 6:56 PM IST

मिर्जापुर:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जा रही पिकअप गाड़ी पलट गई. जिसे पिकअप में सवार दुल्हन समेत 8 लोग घायल हो गए. जिनमें तीन की हालत गंभीर है, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. राजगढ़ थाना क्षेत्र के तलरे गांव के पास की घटना है.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राजगढ़ ब्लॉक के नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें 40 जोड़ों की शादी कराई जा रही है. इसी सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए चुनार थाना क्षेत्र के गोल्हनपुर गांव से एक पिकअप में दुल्हन सहित लगभग 25 लोग सवार होकर जा रहे थे. जब पिकअप राजगढ़ चुनार मार्ग पर पहुंची तो सामने से आ रहे डंपर के बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसमें दुल्हन समेत 8 लोग घायल हो गए.

घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने पिकअप गाड़ी में फंसे दुल्हन और घर वालों को बाहर निकाला. सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया. जहां तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, दुल्हन शिवानी की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

यह भी पढे़ं:Road Accident : मिर्जापुर में पलटी कावड़ियों से भरी पिकअप पलटी, 16 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details