मिर्जापुर:नए वर्ष के पहले दिन सेल्फी लेना एक पर्यटक को काफी महंगा पड़ गया. सेल्फी लेने के चक्कर (boy died taking Selfie) में गहरी खाई में गिरने से पर्यटक की मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
नए साल पर जनपद में पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही भीड़ थी. भारी संख्या में वाटर फॉल पर पिकनिक मनाने जनपद के साथ ही अन्य जिले के लोग पहुंचे थे. संत नगर थाना क्षेत्र के सिरसी फॉल पर भी सैलानियों का मजमा था. लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला निवासी राकेश भी सिरसी फॉल पर राकेश अपने भाई,साले और गांव के एक युवक के साथ नए साल पर पिकनिक मनाने आया था. इस दौरान राकेश फॉल के पास सेल्फी लेने लगा. सेल्फी लेते समय वह कई फिट गहरी खाई में गिर गया. सैलानियों की मदद से राकेश को बाहर निकाला गया. आनन फानन में लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया.