मिर्जापुर: पूरे देश भर में नदियां उफान पर हैं. लहरों को देख हर किसी की सांसें थम जा रही है, लेकिन वहीं मिर्जापुर में उफनती गंगा नदी से लेकर ओझला नदी तक बगैर किसी लाइफ सपोर्ट के, बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के दर्जनों नाविकों ने जान जोखिम में डालकर रेस लगाया. इस रेस को देखने के लिए सैकड़ों लोग नदी किनारे उपस्थित हुए. इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मौजूद रहे.
- आस पास के कई जिलों से प्रतियोगी जान जोखिम में डालकर रेस में भाग लेते हैं.
- रेस में जीतने वाले नाविक को इनाम भी दिया जाता है.
- 'वीर एकलव्य समाज उत्थान समिति उत्तर प्रदेश' द्वारा यह मेला आयोजित किया जाता है.
- कजरी के दिन से ही मेला स्टार्ट हो जाता है और दो दिन लगता है.
- ऊंची कूद, रेस, कजरी गीत, कुश्ती और नाविक रेस का आयोजन होता है.
- हर वर्ष समिति और संस्थानों के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है.
- इस बार नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया.