उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: उफनाती नदी में नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन - नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन

मिर्जापुर में बाढ़ से उफनती गंगा नदी से लेकर ओझला नदी तक नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को पुरस्कृत भी किया जाता है. चंद पैसों के लिये नाविक जान जोखिम में डालकर बिना किसी लाइफ सपोर्ट जैकेट के रेस लगाते रहे लेकिन इसे रोकने लिए जिला प्रशासन दिखाई नहीं दिया.

उफनती नदी में नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Aug 18, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: पूरे देश भर में नदियां उफान पर हैं. लहरों को देख हर किसी की सांसें थम जा रही है, लेकिन वहीं मिर्जापुर में उफनती गंगा नदी से लेकर ओझला नदी तक बगैर किसी लाइफ सपोर्ट के, बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के दर्जनों नाविकों ने जान जोखिम में डालकर रेस लगाया. इस रेस को देखने के लिए सैकड़ों लोग नदी किनारे उपस्थित हुए. इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मौजूद रहे.

उफनती नदी में नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन
उफनती नदी पर नाव रेस प्रतियोगिता-
  • आस पास के कई जिलों से प्रतियोगी जान जोखिम में डालकर रेस में भाग लेते हैं.
  • रेस में जीतने वाले नाविक को इनाम भी दिया जाता है.
  • 'वीर एकलव्य समाज उत्थान समिति उत्तर प्रदेश' द्वारा यह मेला आयोजित किया जाता है.
  • कजरी के दिन से ही मेला स्टार्ट हो जाता है और दो दिन लगता है.
  • ऊंची कूद, रेस, कजरी गीत, कुश्ती और नाविक रेस का आयोजन होता है.
  • हर वर्ष समिति और संस्थानों के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है.
  • इस बार नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया.

ऊंची कूद, रेस, कजरी गीत, कुश्ती, स्टीमर रेस, नाविक रेस प्रतियोगिता का आयोजन होता है. कजरी गीतों से प्रतियोगिता का आरंभ होता है और कजरी गीतों से ही समाप्त हो किया जाता है.
-रामबली निषाद, आयोजक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details