उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान, कहीं चोरी तो कहीं कालाबाजारी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं. वहीं मिर्जापुर में खाद की कालाबाजारी व खाद चोरी का मामला सामने आया है.

mirzapur news
खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान

By

Published : Aug 25, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: पूरे प्रदेश में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, कहीं किसान खाद को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं हफ्तों से लंबी-लंबी लाइनों में लगकर खाद पाने का इंतजार कर रहे है. खाद की किल्लत के बीच अब खाद चोरी के भी मामले सामने आने लगे हैं. पड़री इलाके के कठिनई साधन सहकारी समिति पर रात में चोरों ने गोदाम में रखे गए 201 डीएपी खाद की बोरी में से 135 बोरी डीएपी खाद गोदाम का ताला तोड़कर चोरी कर लिया है. पड़री थाने में समिति के सचिव ने कार्रवाई के लिए तहरीर दिया है.

ग्रामीणों ने पकड़ी मैजिक पर लदी खाद
दूसरी तरफ खाद की कालाबाजारी भी जोरों पर हो रही है. किसानों ने राजपुर साधन सहकारी समिति से यूरिया खाद से लदे छोटी मैजिक गाड़ी और ऑटो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है, जो कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था. सहकारिता अधिकारियों का कहना है कि खाद पकड़ी गई है. सचिव और अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

खाद की किल्ल्त से जूझ रहे किसान.

गोदाम का ताला तोड़कर चोरी
पड़री थाना क्षेत्र के कठिनाई साधन सहकारी समिति के गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने रात में 135 बोरी डीएपी खाद चुरा ले गए. सुबह जब इसकी जानकारी समिति के सचिव को हुई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चोरी की घटना को लेकर पड़री थाने में समिति के सचिव ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी. 135 बोरी डीएपी की कीमत करीब एक लाख 55 हजार 250 रुपये बताई जा रही है.

पकड़ी गई खाद.

दूसरी घटना राजपुर साधन समिति से यूरिया खाद की कालाबाजारी का आया है. सुबह-सुबह गोदाम से एक मैजिक गाड़ी और एक ऑटो पर कुल 44 बोरी यूरिया खाद लाद कर ले जाया जा रहा था. किसानों ने इसका विरोध किया और पुलिस के सूचना देकर खाद से लदी गाड़ी को पकड़वा दिया. यह खाद कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था. मौके पर पहुंचे सहकारिता अधिकारियों ने भरुहना पुलिस चौकी पर गाड़ियां जप्त कर सचिव और अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की बात कही है.

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी मित्रसेन वर्मा ने कहा कि गोदाम से सुबह-सुबह खाद नहीं निकालनी चाहिए थी. किसानों के सामने खाद वितरित की जानी चाहिए थी. इसका मतलब है कि खाद कालाबाजारी के लिए जाया जा रहा है, इसलिए सचिव और अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details