मिर्जापुरः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ये प्रदेश विकास के पथ पर है. इस राज्य में योगी सरकार बनने के बाद से माफियागिरी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है. अपने दौरे के दौरान राधा मोहन सिंह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
मिर्जापुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राष्टीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने बीजेपी कार्यालय फतहा में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने विधान सभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार किया. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने का मंत्र भी दिया. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार से पहले गुंडा, माफिया और भ्रष्टाचार का बोलबाला था. ये सरकार जब से आई है, तमाम समस्याओं का समाधान किया. पिछली सरकारों ने उन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया और वोट बैंक बनाने का काम किया.