उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, कार्यकर्ताओं को दिए गए निर्देश - पंचायत चुनाव'

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में प्रदेश संयोजक, पंचायत चुनाव विजय बहादुर पाठक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव को लेकर दिशा- निर्देश दिए.

bjp state convenor panchayat election vijaya bahadur pathak
प्रदेश संयोजक पंचायत चुनाव विजय बहादुर पाठक.

By

Published : Dec 20, 2020, 10:53 PM IST

मिर्जापुर : आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी जमीन मजबूत करने में लग गई है. पंचायत चुनाव में पार्टी की विजय के लिए प्रदेश संयोजक, पंचायत चुनाव विजय बहादुर पाठक की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन किया गया. पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर बनाई गई कार्ययोजना पर चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अच्छे कार्यकर्ता जीत कर आएंगे. प्रयास यह किया जाए कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी की ओर से स्वच्छ छवि के लोगों को उम्मीदवार बनाया जाए.

बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता.

पंचायत चुनाव को लेकर की गई बैठक
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक, पंचायत चुनाव विजय बहादुर पाठक रविवार को भारतीय जनता पार्टी केे जिला कार्यालय बरौंधा पहुंचकर पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अधिक से अधिक मतदाता बनवाने का काम करें.

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का करें प्रचार
भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार संकल्पित है और उसे पूरा भी कर रही है. चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के साथ पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी पंचायत चुनाव में जाएं और ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करें.

किसान दिवस के रूप में मनाई जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती
इस बार पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाएगी. इसी दिन नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की जाएगी. बैठक में जिले के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details