Mirzapur में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह बोले- विपक्ष को कोई विजन नहीं है, ये लोग कभी साथ नहीं हो सकते - महासचिव अरुण सिंह का विपक्ष पर निशाना
मिर्जापुर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनका कोई एजेंडा नहीं है. ये लोग कभी एक नहीं हो सकते.
मिर्जापुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह रविवार को मिर्जापुर पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता की. लोक सभा 2024 के पहले विपक्ष को एक होने के सवाल पर उन्होंने ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा 2019 चुनाव के पहले भी स्टेज पर एक होने की कोशिश करते थे. कभी ममता बनर्जी अखिलेश के स्टेज पर तो कभी अखिलेश यादव ममता बनर्जी के स्टेज पर तो कभी किसी के स्टेज पर एक होने की कोशिश करते थे. विपक्ष पार्टी के पास में कोई विजन नहीं है न ही कोई नीति. उनके पास कोई काम करने का कोई एजेंडा नहीं है. इसीलिए सब बिखरे पड़े है यह लोग एक नहीं हो सकते.