उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Mirzapur में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह बोले- विपक्ष को कोई विजन नहीं है, ये लोग कभी साथ नहीं हो सकते

By

Published : Feb 5, 2023, 10:44 PM IST

मिर्जापुर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनका कोई एजेंडा नहीं है. ये लोग कभी एक नहीं हो सकते.

मिर्जापुर में मंत्री अरुण सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
मिर्जापुर में मंत्री अरुण सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

मिर्जापुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह रविवार को मिर्जापुर पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता की. लोक सभा 2024 के पहले विपक्ष को एक होने के सवाल पर उन्होंने ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा 2019 चुनाव के पहले भी स्टेज पर एक होने की कोशिश करते थे. कभी ममता बनर्जी अखिलेश के स्टेज पर तो कभी अखिलेश यादव ममता बनर्जी के स्टेज पर तो कभी किसी के स्टेज पर एक होने की कोशिश करते थे. विपक्ष पार्टी के पास में कोई विजन नहीं है न ही कोई नीति. उनके पास कोई काम करने का कोई एजेंडा नहीं है. इसीलिए सब बिखरे पड़े है यह लोग एक नहीं हो सकते.

मिर्जापुर में मंत्री अरुण सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
अडाणी के हिंडन बर्ग की रिपोर्ट को लेकर कहा कि उसकी रिपोर्ट पर मत जाइए वह अमेरिका में ब्लैक लिस्टेड है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सेबी अपना मत स्पष्ट कर रहे हैं इनके रिपोर्ट भी आ रहे हैं. जो उद्योगपति हैं हम उनका विरोध नहीं कर सकते हैं न ही किसी का हम सपोर्ट कर रहे हैं. हिडन वर्ग की विश्वसनीयता खुद खराब हैं अमेरिका में ब्लैक लिस्ट किया गया है. इसलिए उसके बयान पर न जाइए बहुत कुछ नहीं बताया है.मुस्लिमों को लेकर दिए बाबा रामदेव के बयान पर कहा कि सुना नहीं है. इस तरह के उनके बयान से हम सहमत नहीं है. वहीं, रामचरितमानस पर कहा कि अच्छे संस्कार मिलते हैं. समाज सेवा राष्ट्र भावना उससे मिलती है. हमको राम चरित मानस पर गर्व है. जो लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं. उनको रामचरितमानस के बारे में पता नहीं है.राहुल गांधी के अमीरी गरीबी की खाई के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी कभी पढ़कर नहीं बोलते हैं. कभी भी कुछ भी बोलते रहते हैं कभी देश के सेना का मनोबल नीचे करना तो कभी देश का सम्मान नीचे करना या फिर अपनी संस्कृति नीचे करना बस यही बात करते हैं. किसी भी विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए बिना पेपर लिए 10 बात में पांच बात सही नहीं दे पाएंगे.यह भी पढ़ें:Flour Mills Recession : पूर्वांचल की आटा मिलें क्यों पहुंच गईं बंदी के कगार पर, क्या हैं इसके प्रमुख कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details