उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ता ने खोली विकास की पोल, पूछे एमएलसी से कड़े सवाल - मिर्जापुर प्रबुद्ध जन-सम्मेलन

भाजपा कार्यकर्ता निर्मला ने कहा कि वोट की राजनीति की जा रही है. हमारे मोहल्ले में अतिक्रमण है और गंदगी का अंबार है. इसको लेकर कई बार नगर पालिका अध्यक्ष से शिकायत की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया.

भाजपा प्रबुद्ध जन-सम्मेलन.
भाजपा प्रबुद्ध जन-सम्मेलन.

By

Published : Dec 7, 2021, 9:32 AM IST

मिर्जापुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा जनपदों का दौरा कर रहे हैं. हर वर्गों से मिल रहे हैं. उनकी भावनाओं और समस्याओं को भी जान रहे हैं. खासकर पूर्वांचल की समस्याओं को जानने और उसके निस्तारण करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

मिर्जापुर पहुंचे एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने प्रबुद्ध जन-सम्मेलन में शिरकत कर लोगों की समस्याओं को जाना. इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता ने एमएलसी को अपनी समस्या अवगत कराया कहा कि केवल वोट की राजनीति की जा रही है. समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है.

महिला बीजेपी कार्यकर्ता ने गिनाई समस्या

उत्तर प्रदेश भाजपा विधान परिषद सदस्य और पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही लगातार राजनीति में सक्रिय हैं. अरविंद कुमार शर्मा दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हैं. कई वर्गों से मिलकर मिर्जापुर की समस्या को जानने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उसके निस्तारण का प्रयास करने का आश्वासन दे रहे हैं.

भाजपा प्रबुद्ध जन-सम्मेलन.

मिर्जापुर के दूसरे दिन जुबली इंटर कॉलेज के प्रबुद्ध जन-सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे एमएलसी ने समस्याओं को जाना. मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे कि इसी बीच एक महिला कार्यकर्ता समस्या बताने लगी. महिला कार्यकर्ता निर्मला ने कहा कि वोट की राजनीति की जा रही है. हमारे मोहल्ले में अतिक्रमण है और गंदगी का अंबार है. एक तालाब था. उसको अतिक्रमण कर लिया गया है और गंदगी रहती है. इसको लेकर कई बार नगर पालिका अध्यक्ष से शिकायत की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- इस किले से प्रभावित होकर लिखा गया प्रसिद्ध उपन्यास 'चंद्रकांता'

मिर्जापुर के जुबली इंटर कॉलेज के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब से हम भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किए हैं. तब से लेकर मेरा लगभग 60 जिला दौरा हो गया है. पूर्वांचल की समस्या को लेकर सभी वर्गों से मिलकर जाना जा रहा है और उसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. वकील डॉक्टर किसान युवा छात्र सभी से मिलकर जाना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details