मिर्जापुर: जिगना थाना क्षेत्र के रन्नो पट्टी गांव के रहने वाले बीजेपी के बूथ प्रभारी कन्हैयालाल बिंद की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोप है कि बूथ अध्यक्ष से जिगना थाने में बने शौचालय और बरामदे को पुलिस ने साफ करवाया, जिससे सदमे में कन्हैया लाल बिंद की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद पुलिस पर आरोप लगाने वाले बूथ प्रभारी का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है.
सांसद ने सीएम को लिखा पत्र
मिर्जापुर की सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मामले की जांच और कार्रवाई के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही बीजेपी नगर अध्यक्ष (पूर्वी) मनीष गुप्ता ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की है. यह दोनों पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि पुलिस सफाई दे रही है कि बीमारी के चलते मौत हुई है और अस्पताल का डेथ सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है.
दारोगा पर लगा आरोप
दरअसल, जिगना थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवानंद राय पर कन्हैया लाल बिंद का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि मृतक कन्हैया लाल बिंद के जमीन विवाद की जांच जिगना पुलिस कर रह थी. जिगना उपनिरीक्षक शिवानंद राय पीड़ित कन्हैया लाल को ही पकड़कर थाने लाए और वहां उनके साथ बदसुलूकी की गई.
कन्हैयालाल ने पहले ही चेताया था
आरोप है कि बीजेपी बूथ प्रभारी कन्हैया लाल बिंद से थाने के बरामदे में झाड़ू लगवाया गया और शौचालय साफ करवाया गया. अब तो मृतक कन्हैया लाल बिंद का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कन्हैया लाल खुद पुलिस पर आरोप लगा रहा है. साथ ही ये कहता दिख रहा है यदि इस सरकार में यही होगा तो हम आत्महत्या कर लेंगे.