मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग सेवन के नैडी कठारी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान बाइक से चिंगारी निकली थी, जिसके कारण ट्रक में आग लग गई.
लालगंज थाना क्षेत्र के रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग सेवन पर नैडी कठारी गांव के पास सोमवार को मिर्जापुर से आ रही ट्रक ने आगे चल रहे बाइक सवार को रौंद दिया. पुलिस के मुताबिक, लालगंज थाना क्षेत्र के नैडी कठारी गांव के रहने वाले नागेंद्र पांडेय और भानू प्रताप सिंह बाइक से कठारी चौराहे पर आ रहे थे. जैसे ही वे रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंहुचे वैसे ही मिर्जापुर से बांस लादकर आ रही ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. नागेंद्र पांडेय बाइक सहित ट्रक में फंस गया. जबकि भानू प्रताप सिंह कुछ दूरी पर जा गिरा. ट्रक ने बाइक सवार को करीब पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गया था.