मिर्जापुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा और साले की मौत हो गई. दोनों बाइक से दोस्त के शादी में शामिल होने जा रहे थे, तभी दुर्घटना हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
लालगंज थाना क्षेत्र के चिरूई राम पानी टंकी के पास रीवां मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार रात में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गई हैं. हादसे की सूचना मिलने पर लालगंज थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने साले अनिल को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल जीजा कृष्ण मुरारी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान कृष्ण मुरारी की भी मौत हो गई. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
लालगंज थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल और कृष्ण मुरारी के रूप में हुई है. अनिल बबुरा कला तो कृष्ण मुरारी नयरैना गांव के रहने वाले थे. मृतक अनिल के पिता राम सुशील ने बताया कि दोनों दोस्त की शादी में बाइक से जा रहे थे. तभी अज्ञात फोर व्हीलर वाहन की चपेट में आने से चिरूई राम पानी टंकी के पास घायल हो गए थे एक का जिला मंडलीय अस्पताल में तो एक का बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हुई है.
मिर्जापुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत - रीवां मिर्जापुर हाईवे पर हादसे
यूपी के मिर्जापुर में सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा और साले की मौत हो गई. हादसा तब हुआ, जब दोनों एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
Mirzapur road accident