उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत माता की जय के नारों संग निकली बाइक रैली, मिर्जापुर को बताया क्या है CAA - नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली का आयोजन

देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे दुष्प्रचार के खिलाफ बाइक रैली निकाली गई. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. रैली में लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के फायदे गिनाए गए.

ETV BHARAT
नागरिकता कानून के समर्थन में बाइक रैली

By

Published : Jan 8, 2020, 8:56 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: शहर में मंगलवार को नागरिकता संशोधन के समर्थन में बाइक रैली निकाली गई. लोक जागरण मंच के बैनर तले निकाले गए इस जुलूस में हजारों बाइक सवार शामिल थे. जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि इस कानून को समझने की जरूरत है. यह कानून लोगों की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए लाया गया है.

नागरिकता कानून के समर्थन में बाइक रैली.

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में महुवरिया स्थित बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान से हजारों की संख्या में बाइक सवारों ने जागरण मंच के बैनर तले रैली में हिस्सा लिया. जन जागरण यात्रा बीएलजे मैदान से शुरू होकर गिरधर का चौराहा, वारसलीगंज, नबालक का तबेला, धुंधी कटरा, लाल डिग्गी होते हुए लाइंस स्कूल में समाप्त किया गया. नागरिकता संशोधन के समर्थन में उतरे समर्थकों ने तिरंगा लहराते हुए 'भारत माता की जय' और 'वन्दे मातरम्' के नारे लगाए.

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली का आयोजन

  • शहर में नागरिकता कानून के समर्थन में बाइक रैली का आयोजन किया गया.
  • हजारों की संख्या में लोगों ने बाइक रैली में हिस्सा लिया.
  • लोक जागरण मंच के बैनर तले रैली का आयोजन किया गया था.
  • रैली में लोगों को नागरिकता कानून के फायदे गिनाए गए.
  • रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकता कानून के दुष्प्रचार को दूर किया जाए.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: 15 साल पुराने वाहन चलाए तो होगा 4 हजार जुर्माना

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर यह जुलूस निकाला जा रहा है. नागरिकता संशोधन को समझने की जरुरत है. यह कानून नागरिकता छिनने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए लाया गया है.
-बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष, बीजेपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details