मिर्जापुर: शहर में मंगलवार को नागरिकता संशोधन के समर्थन में बाइक रैली निकाली गई. लोक जागरण मंच के बैनर तले निकाले गए इस जुलूस में हजारों बाइक सवार शामिल थे. जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि इस कानून को समझने की जरूरत है. यह कानून लोगों की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए लाया गया है.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में महुवरिया स्थित बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान से हजारों की संख्या में बाइक सवारों ने जागरण मंच के बैनर तले रैली में हिस्सा लिया. जन जागरण यात्रा बीएलजे मैदान से शुरू होकर गिरधर का चौराहा, वारसलीगंज, नबालक का तबेला, धुंधी कटरा, लाल डिग्गी होते हुए लाइंस स्कूल में समाप्त किया गया. नागरिकता संशोधन के समर्थन में उतरे समर्थकों ने तिरंगा लहराते हुए 'भारत माता की जय' और 'वन्दे मातरम्' के नारे लगाए.