मिर्जापुर: जनपद के लालगंज तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने, तहसील अध्यक्ष बीडी सिंह की अध्यक्षता में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से, प्रदेश सरकार को संबंधित ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है, कि अधिकारियों के लापरवाही की वजहों से आज तक किसानों का धान विक्रय नहीं हो सका, अभी भी क्रय केंद्रों पर धान लदे ट्रैक्टर खड़े हैं.
मिर्जापुर तहसील परिसर में पहुंचे सैकड़ों किसानों ने, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धान खरीद नहीं होने के कारण घंटों विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने मांग किया कि जो धान लदे ट्रैक्टर क्रय केंद्रों पर खड़े हैं उनको खरीदा जाए. इसके साथ ही आवारा पशुओं के लिए, हर न्याय पंचायतों में एक गो आश्रय स्थल अस्थाई रुप से बनाया जाए. साथ ही दिव्यांगों को गांव में कैंप लगाकर पेंशन दिलाया जाए.