मिर्जापुर: सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर के मझवां विकासखंड पहुंचे. उन्होंने 72वें गणतंत्र दिवस पर मुसहर समुदाय के 12 लाभार्थियों को सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास की चाभी सौंपी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसहर वनवासी परिवारों को लगातार समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. आवास पाए लाभार्थियों ने कहा कि पहले हम लोग झोपड़ी डालकर रहते थे. बारिश और ठंड में रहना मुश्किल होता था. मगर अब छत मिल जाने से बहुत खुशी है.
ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया गृह प्रवेश
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मंगलवार को मझवां विकासखंड के ग्राम पंचायत चकिया निगतपुर पहुंचे. उन्होंने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सामूहिक गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा पाठ की. साथ ही फीता काटकर मुसहर वनवासियों को मकानों का गृह प्रवेश किया. सामूहिक गृह प्रवेश में 12 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई. पहली बार पक्का मकान पाकर मुसहर समाज के लोगों में खुशी देखी गई.