मिर्जापुरः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं. सभी बैंकों के पदाधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार से दो दिन के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताली पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर डंकीनगंज इलाहाबाद बैंक के सामने सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. चेतावनी देते हुए कहा कि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो, 11, 12 और 13 मार्च को पुनः हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
मिर्जापुर: बैंकों की हड़ताल से 300 करोड़ का नकद लेन-देन प्रभावित - मिर्जापुर खबर
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं. दो दिन की हड़ताल से मिर्जापुर में करीब 300 करोड़ का कैश लेनदेन प्रभावित होने की संभावना है. कर्मचारी का कहना है कि अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो 11, 12 और 13 मार्च को पुनः हड़ताल पर जाएंगे.
इस बंद का असर ज्यादा व्यापक इसलिए भी होगा, क्योंकि दो दिनों की हड़ताल के बाद सप्ताहिक अवकाश रविवार है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी. दो दिन हड़ताल से मिर्जापुर में करीब 300 करोड़ का कैश लेन-देन प्रभावित होने की संभावना है. इस हड़ताल में भारतीय स्टेट बैंक, पीएनबी, केनरा, इलाहाबाद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी पदाधिकारी कर्मचारी शामिल हैं.
यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के जिला संयोजक सुरेश पांडेय ने कहा कि कल भी इसी तरह विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. बैंक कर्मचारियों ने मांग की है कि न्यू पेंशन स्कीम समाप्त हो और वेतन पुनरीक्षण लागू हो, एनपीएस हटाने, पेंशन सुधार, पांच दिवसीय बैंकिंग मांग समेत 12 सूत्रीय मांगें हैं. हम लोग मजबूर होकर हड़ताल कर रहे हैं. अगर एक-दो दिन हड़ताल से सरकार नहीं मानती तो हम मार्च में 11, 12 ,13 को पुनः हड़ताल पर चले जाएंगे और बात नहीं बनी तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.