उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के सभी पदों के लिए चार कलर में होंगे बैलट पेपर - पंचायत चुनाव में बैलट पेपर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में प्रशासन पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा है. इस बार के पंचायत चुनाव में चार कलर के बैलेट पेपर होंगे. हर पद के लिए अलग रंग का बैलेट पेपर होगा.

पंचायत चुनाव के सभी पदों के लिए चार कलर में होंगे बैलट पेपर
पंचायत चुनाव के सभी पदों के लिए चार कलर में होंगे बैलट पेपर

By

Published : Jan 21, 2021, 12:57 PM IST

मिर्जापुर: सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शासन से लेकर जिला प्रशासन तक पंचायत चुनाव कराने के लिए युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है .इस बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव एक साथ होंगे. इन चारों चुनाव के लिए अलग-अलग कलर के मतपत्र होंगे.

जानकारी देते ,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी
चार कलर के बैलट पेपर से होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावउत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2021 मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है. एक बार फिर लोग गांव की सरकार चुनेंगे. इसको लेकर भावी उम्मीदवार अभी से ताल ठोक रहे हैं. पंचायत चुनाव इस बार चार सीटों के लिए एक साथ साथ चुनाव होने जा रहा है. मतदाताओं को चारों सीटों की वोट देने में पर्चे में कन्फ्यूजन न हो, इसको लेकर अलग-अलग कलर के मतपत्र रहेगा.

हर पद के लिए अलग मतपत्र

ग्राम प्रधान के चुनाव के लिए मतपत्र हरे रंग का, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीले रंग का और ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए सफेद रंग के मतपत्र होंगे. मतपत्र दिल्ली से आ गया है. जिले में कुल 6296300 मत पत्र आ चुके हैं. अभी 768600 मतपत्र अभी प्रयागराज राजकीय प्रेस से आना बाकी है. प्रधान ग्राम पंचायत के लिए 17 लाख 76 हजार 500 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 17 लाख 74 हजार 900 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 17 लाख 41 हजार 200 मत पत्र आ चुके हैं.

जिले में 2015 पंचायत चुनाव की सीट और आरक्षण के आंकड़े

मिर्जापुर जनपद में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के सीटों की बात करें तो जिला पंचायत सदस्य के 44 सीट, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1092 सीट,ग्राम पंचायत यानी ग्राम प्रधान के 809 सीट है और सदस्य ग्राम पंचायत के 10471 सीट है. पिछले पंचायत चुनाव में आरक्षण की बात करें तो जिला पंचायत सदस्य में 14 सामान्य, 13 अनुसूचित जाति 11 अन्य पिछड़ा वर्ग, और 6 महिलाओं के लिए आरक्षित था.

क्षेत्र पंचायत सदस्यों के आरक्षण की बात किया जाए तो जिले में 329 सामान्य, 318 अनुसूचित जाति, 287 अन्य पिछड़ा वर्ग ,4 अनुसूचित जनजाति और 154 महिलाओं के लिए आरक्षित था. 2015 के ग्राम प्रधानों के आरक्षण की बात करें तो 271 सामान्य, 139 अन्य पिछड़ा वर्ग ,115 अनुसूचित जाति,10 अनुसूचित जनजाति, 127 महिला, इसके अलावा अनुसूचित जाति महिला के 64, अनुसूचित जनजाति महिला के 07, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के 76 सीट थी. वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में 15 लाख 86 हजार 474 मतदाता थे. इस बार 17 लाख 25 हजार 44 मतदाता अभी तक हुए हैं .अभी अंतिम प्रकाशन होना बाकी है मतदाता का काम चल रहा है आगे संख्या घट बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details