मिर्जापुर : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा भले ना हुई हो, मगर जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. मिर्जापुर पंचायत चुनाव के लिए मतपत्र लेने 22 लोगों की टीम मंगलवार को सुबह दिल्ली रवाना हो गई. दिल्ली से 250 बक्सों में 74 से 75 लाख मतपत्र चकबंदी सहायक मतपत्र प्रभारी के नेतृत्व में लाए जाएंगे. मतपत्र सुरक्षित लाने के लिए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन प्रभात कुमार राय को कमान सौंपी गई है. वरिष्ठ सहायक, निर्वाचन कार्यालय कर्मचारी राजीव कुमार ने बताया कि मतपत्रों को लाने के लिए 250 बॉक्स दो ट्रकों पर लादकर दिल्ली भेजे जा रहे हैं. इन्हीं बॉक्स में मतपत्र रखने के बाद सील कर जिले में 11 जनवरी को लाए जाएंगे.
कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जाएगा पंचायत चुनाव का मतपत्र, टीम दिल्ली रवाना - मिर्जापुर खबर
पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है पर मिर्जापुर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी में लगा है. मिर्जापुर पंचायत चुनाव के लिए मतपत्र लेने मंगलवार को सुबह 22 लोगों की टीम दिल्ली रवाना हो गई.
मतपत्र लेने टीम दिल्ली रवाना
पंचायत चुनाव के लिए दिल्ली से 70 से 75 लाख मतपत्र लाने के लिए सीओ चकबंदी व सहायक प्रभारी अधिकारी मतपत्र कमलेश शर्मा के साथ कर्मचारियों की पूरी टीम मंगलवार को सुबह जिला मुख्यालय से दो ट्रकों में 250 खाली बॉक्स लादकर दिल्ली रवाना हो गई.
कड़ी सुरक्षा में लाए जाएंगे मतपत्र
मतपत्र को सुरक्षित लाने के लिए पुलिस विभाग के क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन प्रभात कुमार राय के साथ चार शस्त्र पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. इसके अलावा 13 लेखपाल और 5 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को दिल्ली भेजा जा रहा है. इन कर्मचारियों को दिल्ली ले जाने और वापस लाने के लिए दो छोटी बसों का इंतजाम भी किया गया है. इन कर्मचारियों के आने-जाने और रास्ते का पूरा खर्च पंचायत राज विभाग उठाएगा. दिल्ली से मतपत्र लाने के बाद बथुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज में अस्थाई लॉक के स्ट्रांग रूम में डबल लॉक में सुरक्षित रखे जाएंगे.
चार रंग के होंगे पंचायत चुनाव के मतपत्र
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक साथ 4 पदों के लिए मतदान होगा. ऐसे में मतदाताओं को मतदान करने में परेशानी ना हो इसको देखते हुए हर पद के लिए अलग-अलग रंग का मतपत्र रहेगा. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रधान पद के लिए हरे रंग का मतपत्र निर्धारित किया गया है .वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीले रंग का मतपत्र होगा.
वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार ने बताया
निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार ने बताया आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में प्रस्तावित हैं. उसको लेकर दिल्ली मतपत्र लेने के लिए टीम रवाना की जा रही है. कुल 22 लोगों की टीम 250 खाली बक्से लेकर जा रही है. वहां से 70 से 75 लाख मतपत्र लेकर आएंगे. सीओ चकबंदी सहायक मतपत्र प्रभारी और उनके साथ लेखपाल, सुरक्षा के लोग जा रहे हैं. लेखपाल वहां पर गिनती करके बक्सों में रखवाएंगे. उसके बाद लादकर कड़ी सुरक्षा के बीच मिर्जापुर पहुंचेंगे. इस काम में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
TAGGED:
mirzapur news