मिर्जापुर: रंगदारी के मामले में शुक्रवार को प्रथम अपर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में बाहुबली व पूर्व विधायक विजय मिश्रा पेश हुए. कोर्ट में पेशी के बाद जेल वापस ले जाते समय विजय मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. बेटे विष्णु मिश्रा से पुलिस की रिमांड के दौरान पूछताछ में AK-47 और कारतूस की बरामदगी पर बाहुबली ने कहा कि एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरे बंद पड़े पेट्रोल पंप पर इसे रखवाया है.
पूर्व विधायक ने कहा कि अभी दो और AK-47, 9mm पिस्टल और ग्रेनेट दिखाने की पुलिस तैयारी कर रही है. पहले मुझे इन्हीं अवैध असलहों को दिखाकर कार्रवाई की साजिश रची गई थी. उन्होंने कहा कि 6 माह से मेरा पेट्रोल पंप बंद था. जिसकी लिखित रूप से सूचना न्यायालय को दी गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार खून की प्यासी है. मुख्यमंत्री असली बाबा हैं, तो पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराएं.