मिर्जापुर : बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को एक रात के लिए सोमवार को मिर्जापुर जिला जेल लाया गया. भदोही न्यायालय में पेशी के बाद विजय मिश्रा को जिला कारागार लाया गया. 26 सितंबर को प्रयागराज कोर्ट में उसकी पेशी होगी. विजय आगरा की जेल में बंद है. उस पर प्रयागराज, भदोही और मिर्जापुर में दर्ज किए गए मुकदमों में केस चल रहा है .
मिर्जापुर जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई :भदोही के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मिर्जापुर जिला कारागार में एक रात के लिए शिफ्ट करने पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. भदोही न्यायालय में पेशी के बाद विजय को 26 सितंबर की सुबह प्रयागराज ले जाने के लिए सोमवार देर शाम मिर्जापुर की जिला कारागार लाया गया है. यहां पर उसको रातभर रखा जाएगा. सुबह पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज कोर्ट में पेश कराने को लेकर जाएगी.