उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री शहरी आवास का हाल बेहाल, किस्त न मिलने पर बेसहारा हुए लाभार्थी

यूपी के मिर्जापुर जिले में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास की दूसरी किस्त नहीं मिली है. जिसके चलते लाभार्थी किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने पर सभी के खाते में राशि पहुंच जाएगी.

etv bharat
प्रधानमंत्री शहरी आवास का हाल बेहाल

By

Published : Jan 22, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी लाभार्थियों का हाल बेहाल है. पहली किस्त मिली तो लोगों ने कच्चा मकान घर गिराकर निर्माण शुरू करा दिया. उनको लगा कि अब पक्का घर रहने को नसीब होगा, लेकिन 6 महीने से दूसरी किस्त न मिलने से लाभार्थी बेघर हो चुके हैं. भीषण ठंड में कोई पर्दा पन्नी लगाकर तो कोई किराए के मकान पर रहने को मजबूर है. लोग ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि लेखपाल के पास जांच पेंडिंग है. कुछ लाभार्थियों के कागज कम लगे हैं, जिनको जांच के लिए भेजा गया है. इसी कारण दूसरी किस्त नहीं पहुंच रही है. जांच पूरी होने पर सभी के खाते में पेमेंट पहुंच जाएगा.

किराए के मकान में रहने को मजबूर लाभार्थी.
किराए के मकान में रहने को मजबूर लाभार्थी
गरीबों के शहरी प्रधानमंत्री आवास लेखपालों के सत्यापन के चक्कर में अटक गई है. सत्यापन न होने के कारण लोगों को दूसरी और अंतिम किस्त खाते में नहीं जा पा रही है. सत्यापन के अभाव में कई लाभार्थी के आवास अभी भी अधूरे पड़े हैं. मिर्जापुर नगर पालिका के पक्का पोखरा इलाके में दूसरी किस्त की आस में लाभार्थी जुगाड़ से बनी छत के नीचे असुरक्षित रहने को विवश है. कोई पर्दा पन्नी लगाकर तो कोई किराए के मकान में रह रहे हैं.


इसे भी पढ़ें-
हरदोईः योजनाओं का नहीं मिला लाभ, मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की चेतावनी


लाभार्थी कर रहे दूसरी किस्त का इंतजार

योजना का सही प्रकार से संचालन और समय भुगतान न मिलने से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की हवा निकल चुकी है. जिनका कच्चा मकान था तोड़कर नीव और लेंटर पड़वा दिए हैं. अब सर्वे के इंतजार में लाभार्थी दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से कुछ नाम हैं बिंदु देवी, विमला देवी ,श्यामसुंदर, अनीता, रामनाथ, कृष्णावती, शांति, प्रीति हैं, जो दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं.


8286 नए लोगों ने आवास के लिए किया आवेदन

मिर्जापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक लगभग 36822 आवास बनवाने का लक्ष्य रखा गया है. जनपद के नगर पालिका परिषद मिर्जापुर, अहरौरा, चुनार और नगर पंचायत कछवा में बनने है. इसके साथ ही 8286 नए लोग आवास के लिए आवेदन किए हैं,जिनका नाम शासन को भेज गया है. पहली किस्त के लिए 10026 में से महज 3000 लोगों का सत्यापन हो सका है. आवास की दूसरी किस्त के लिए 1079 आवेदकों की फाइल तहसील परिसर में सत्यापन के लिए है.


लाभार्थियों ने लगाया सुनवाई न होने का आरोप

लाभार्थियों का आरोप है कि जांच के नाम पर हम लोगों को परेशान किया जा रहा है. ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन डूडा ऑफिस में कोई सुनने वाला नहीं है. लेखपाल सुविधा शुल्क की मांग करते हैं.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: पुलिस लाइन में बनेगी सबसे ऊंची इमारत, पुलिसकर्मियों के लिए होंगे 96 आवास

अधिकारी कह रहे जल्द भुगतान की बात
अधिकारियों का कहना है कि सत्यापन कराया जा रहा है और जल्द ही सभी को पेमेंट कर दिया जाएगा. कुछ लोगों को पेमेंट किया भी जा रहा है. हमारे यहां कुल 6200 मकान पूरी तरह से तैयार किए गए हैं और 17,635 लोगों का पहला पेमेंट भेज दिया गया है. 12892 लोगों को दूसरी किस्त दिया गया है. साथ ही 5007 लोगों को तीसरी किस्त भेजी गई है, साथ ही 198 लोगों को आजकल में भेज दी जाएगी. कुल 36,822 लोगों का आवेदन स्वीकृत हुआ है और 8,000 आवेदन नए आए हैं, जिन्हें शासन के लिए भेजा गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details