उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन का सौदा इनकार करने पर पिता की मौत का सौदागर बना अवधू, मुर्गा पार्टी के बाद ऐसे रची हत्या की साजिश

जमीन बेचने से इनकार करने पर पिता की जान का दुश्मन बने बेटे ने मुर्गा शराब पार्टी के बाद निर्मम तरीके से पिता को मौत के घाट उतार दिया. जमीन की लालच में अंधे हुए बेटे ने इतना ही नहीं पिता की मौत के लिए लाठी व डंडों का इस्तेमाल किया.

मौके पर लगी भीड़
मौके पर लगी भीड़

By

Published : Nov 14, 2021, 1:59 PM IST

मिर्जापुरःये तो सच है कि भगवान है...वास्तव में अब इस फिल्मी गाने का जमाना ही नहीं रहा. इसके उलट आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बेटा ही अपने पिता की मौत का सौदागर बन गया. दरअसल पिता द्वारा जमीन का सौदा इनकार करने पर बौखलाए कलयुगी बेटे ने वृद्ध पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

मुर्गा शराब पार्टी के बाद रची कहानी


बता दें कि बेटा अवधू जमीन बेचना चाहता था. पिता जमीन बेचने से मना कर रहा था इसी से नाराज होकर बेटे ने पिता को लाठी से वार कर मौत के नींद सुला दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और खूनी बेटे की तलाश में जुट गई है.

जांच पड़ताल करती पुलिस
लाठी व डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट


वहीं मामले की जानकारी लगते ही मानों गांव मे सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है पिता की मौत के पहले बेटे ने शनिवार रात में जमीन खरीदने वाले के साथ मुर्गा और शराब की पार्टी किया और पिता को जमीन बेचने को कहने लगा इस पर पिता भगावन कोल (उम्र करीब 80 वर्ष) ने बेटे अवधू कोल को मना कर दिया. अवधू ना को नहीं सून सका और तिलमिलाहट में लाठी से हाथ व कंधे पर प्रहार कर घायल कर दिया, इलाज के लिए जब परिजन अस्पताल ले जा रहे थे उसी वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी.

आरोपी खूनी बेटे की तलाश में जुटी पुलिस


आगे बता दें कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने तड़के पांच बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है. इस बाबत मौत की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पिता-बेटे में खेत बेचने को लेकर देर रात शनिवार को आपस में झगड़ा हो गया था. इसी से नाराज बेटे ने लाठी से हाथ व कंधे पर प्रहार कर घायल कर दिया था रास्ते में इलाज के लिए ले जाते समय भगवान कोल की मौत हो गई. सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे के तलाश में जुट गई है.

पढ़ें-नक्सलियों का दुस्साहस, चार लोगों की ली जान, घर को बम से उड़ाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details