मिर्जापुर: जिले में खनन माफिया का हौसला बुलंद. शनिवार रात में वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और टीम की जीप में टक्कर मार दी. घटना के बाद खनन माफिया बालू लदा ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. मामला जिले के हलिया थाना क्षेत्र के भैसोड बलाय पहाड़ का है.
हलिया थाना क्षेत्र के यूपी-एमपी बार्डर भैसोड बलाय पहाड़ पर वन विभाग की टीम ने बालू का अवैध खनन कर ले जा ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. ट्रैक्टर ने वन विभाग की जीप को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात वन विभाग की टीम गस्त कर रही थी. इसी बीच मध्य प्रदेश की तरफ से बालू लदा ट्रैक्टर आता दिखाई दिया. टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने उसका पीछा किया ,लेकिन वह ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
वन विभाग की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास - mirzapur mining mafia
मिर्जापुर जिले में वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करते हुए टीम की जीप में टक्कर मार दी. घटना हलिया थाना क्षेत्र की है.
वन विभाग जीप में सवार वन दरोगा महेश सिंह यादव, वन रक्षक पिंटू शाह, सर्वेश पटेल, वाचर राम सजीवन, सुरेंद्र सिंह बाल बाल बच गए. किसी भी कर्मचारी को चोट नहीं लगी. टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और सूचना पुलिस को दी. वन विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश कर रही है,.
बॉर्डर से 35 किलोमीटर दूर है थाना
हलिया थाना से मध्य प्रदेश बॉर्डर की दूरी करीब 35 किलोमीटर है. ऐसे में पुलिस को दूरी तय करने में एक घंटे का समय लग जाता है. मध्य प्रदेश बॉर्डर सुरक्षा के मद्देनजर काफी अति संवेदनशील माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया जाता है. बॉर्डर के पास पुलिस थाना बनाने की कई बार स्थानीय लोग मांग भी कर चुके हैं.