उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजेश हत्याकांडः शूटर समेत दो गिरफ्तार, ये हुआ बरामद - मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र

मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में पूर्व प्रधान की हत्या करने वाले एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. हत्याकांड का एक शूटर अभी भी फरार जल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

शूटर गिरफ्तार.
शूटर गिरफ्तार.

By

Published : Feb 9, 2021, 2:38 PM IST

मिर्जापुर: देहात कोतवाली क्षेत्र में पूर्व प्रधान की 20 नवंबर 2020 को हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक शूटर अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद की है. शूटर के साथी शुभम सिंह को कार में 50 किलो गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया. इस हत्याकांड में 7 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका हैं.


शूटर को ऐसे किया गिरफ्तार

पूर्व प्रधान राजेश यादव की 20 नवंबर 2020 को रात में बलहरा मोड़ के पास हत्या कर दी गई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल शूटर सोनभद्र से मिर्जापुर की तरफ आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर अपर खजुरी नहर पुलिया के पास शूटर कुणाल उर्फ भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. शूटर कार से सोनभद्र से मिर्जापुर की ओर आ रहे थे. शूटर के साथ उसके एक साथी शुभम को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल के साथ 50 किलो गांजा भी बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.

पूर्व प्रधान की 20 नवंबर को हुई थी हत्या
पूर्व प्रधान राजेश यादव की 20 नवंबर 2020 को रात में बलहरा मोड़ के पास हत्या कर दी गई थी. पूर्व प्रधान को गोली मारने के बाद शूटर प्रयागराज जिले की तरफ भाग गए थे. वारदत के बाद से ही पुलिस शूटरों की तलाश कर रही थी. शूटरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. इसमें देहात कोतवाली प्रभारी विजय कुमार चौरसिया, क्राइम ब्रांच प्रभारी रामस्वरूप वर्मा, एसओजी जयदीप सिंह, बरकछा चौकी इंचार्ज आलोक सिंह, सिपाही अजय यादव, भूपेंद्र, बृजेश यादव और सर्विलांस के मिथिलेश यादव शामिल थे.

जेल में रची गई थी हत्या की साजिश

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान राजेश यादव की हत्या जेल से रची गई थी. हत्याकाण्ड में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मंगलवार को एक शूटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. अभी भी एक शूटर फरार चल रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार शूटर कुणाल सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह फत्तनपुर रानीगंज प्रतापगढ़ का रहने वाला है. उसका साथी शुभम सिंह गोपालपुर अंतू प्रतापगढ़ का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details