मिर्जापुर : लालगंज से हलिया के रास्ते मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले कोटाघाट स्थित बेलन नदी पर पुल निर्माण के अप्रोच से राहगीर और ग्रामीणों को महीनों से परेशानियां हो रही हैं.
बन रहे अप्रोच के कारण एक तरफ धूल उड़ रहे है तो दूसरी तरफ ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. लोगों का कहना है कि मानक के अनुरूप अप्रोच का काम नहीं हो रहा है. साथ ही सर्विस लेन भी अच्छी नहीं बनाई गई है. जिससे गाड़ियां घंटों सड़क में फंस जाती है.
यही नहीं पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. उड़ती धूल के बीच लोग आवागमन करने को मजबूर हैं. आए दिन गिरकर घायल भी होते हैं. शिकायत करने पर राज्य सेतु निगम के कर्मचारी और ठेकेदार ग्रामीणों को उल्टे धमकी देते हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि जब से इस पुल के मिट्टी का काम यानी अप्रोच का काम किया जा रहा है, तब से परेशानी बनी हुई है. लगभग डेढ़ महीने से सर्विस लेन अच्छी नहीं होने के चलते ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है.