उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पानी में गिरने से बाल बाल बचीं अनुप्रिया पटेल, नाव से उतरते समय हुआ हादसा - अनुप्रिया पटेल ने किया चुनार तहसील का दौरा

यूपी के मिर्जापुर जिले की सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों की दौरा करने पहुंची. इस दौरान अनुप्रिया पटेल गांव में पानी घुस जाने के कारण लकड़ी की पटरी और बॉस के सहारे नाव से उतरते समय पानी में गिरने से बाल बाल बच गईं.

सांसद अनुप्रिया पटेल.

By

Published : Sep 21, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: सांसद अनुप्रिया पटेल 2 दिन से अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरे पर हैं. शुक्रवार को अनुप्रिया ने चुनार तहसील के दर्जनों गांवों का दौरा किया था. शनिवार को सांसद ने सदर तहसील के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रुबरु हुईं. इस दौरान उन्होंने इलाके में डूबे घरों और किसानों की फसलों में हुए नुकसान से रुबरु हुईं.

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची अनुप्रिया पटेल.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
  • सांसद अनुप्रिया पटेल 2 2 दिन से अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं.
  • अनुप्रिया क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं.
  • शुक्रवार को उन्होंने चुनार तहसील के दर्जनों गांवों का दौरा किया था.
  • शनिवार को अनुप्रिया पटेल सदर तहसील का दौरा करने पहुंची थीं.
  • सांसद को पटेल समुदाय के लोगों से मिलने के लिए लकड़ी की पटरी के सहारे नाव से उतरना था.
  • नाव से उतरते समय अचानक सांसद का पैर फिसल गया गनीमत रही वह पानी में गिरने से बच गईं.
  • इस दौरान उनके सहयोगियों ने बांस के सहारे नाव पर चढ़ाया.
  • जिसके बाद सांसद अनुप्रिया पटेल ने राहत की सांस ली.

    इसे भी पढ़ें- एटा: अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई घायल

बाढ़ से किसानों के हुए नुकसान के बारे में जानकारी एकत्रित कर एक सूची तैयार करने के लिए क्षेत्र में लगाये गये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जिन किसानों का नाम सूची में नहीं है उनका नाम दर्ज किया जाये. हम जिलाधिकारी से बात कर सभी बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की बात करूंगी.
-अनुप्रिया पटेल, सांसद

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details