उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का दावा, हर क्षेत्र में हुआ विकास कार्य

मिर्ज़ापुर लोकसभा चुनाव में लड़ रहे प्रमुख पार्टी के प्रत्याशियों से ईटीवी भारत 5 सवाल कर रहा है. मिर्जापुर की सांसद व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से भी पांच सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने बड़ी ही बेबाक़ी से जवाब दिया.

अनुप्रिया पटेल

By

Published : May 10, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को लेकर कहा जाता है कि 80 के दशक के बाद कोई ऐसा सांसद मिर्जापुर को मिला है, जो मिर्जापुर के विकास को आगे ले जा रही है. उनके समर्थकों का कहना होता है कि व्यस्त होने के बाद भी हमेशा अपने संसदीय क्षेत्र में बनी रहती हैं. वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच में ईटीवी भारत के संवाददाता से अनुप्रिया पटेल ने की खास बातचीत.

ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करतीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल.


पहला सवाल-आप चुनाव जीतती है तो पहली प्राथमिकता क्या होगी ?
जवाब-यह जिला उद्योग शून्य है, यहां की परंपरिक उद्योग कालीन और पीतल था. जिसकी स्थिति आज के समय में बहुत खराब है. भविष्य में मिर्जापुर की जनता अवसर देती है तो इस उद्योग शून्य जिले में किसी उद्योग की स्थापना की दृष्टि से मैं प्रयास जरूर करूंगी.

दूसरा सवाल-आपके क्षेत्र में कौन सी समस्या है, उसका समाधान आप कैसे करेंगी ?
जवाब-यहां पर एक समस्या नहीं है, बहुत सारी समस्याएं हैं. जैसे सिंचाई के संबंध में 42 वर्षों से सोन लिफ्ट की परियोजना अधूरी पड़ी हुई है. मैंने इस बार उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री से मिलकर उसके लिए 14 करोड़ जारी कराएं हैं. भविष्य में उस को आगे बढ़ाने की मेरी योजना होगी. उसके साथ पीतल उद्योग कालीन उद्योग और वर्षों से खराब हालात में है. उसको रिवाइज करने के लिए मैं प्रयास करूंगी.

तीसरा सवाल-आपका चुनाव में नारा क्या है ?
जवाब-मैं विकास के मुद्दे पर लोगों के बीच आई थी. 2014 में और 5 वर्ष तक मैंने बहुत सारे विकास कार्य यहां पर करायी हूं. आज जनता मेरे कार्यों की चर्चा मुझसे ज्यादा कर रही है. कोशिश होगी मिर्जापुर का विकास हो इलाहाबाद बनारस की तरह मिर्जापुर भी आगे बढ़े और उत्तर प्रदेश का एक अग्रणी जिला बने. मुझे लगता है समाज के हर वर्ग को अंततः विकास के विकास की आवश्यकता होती है यही मेरी कोशिश होगी यही मेरा नारा है.

चौथा सवाल-आप सांसद चुनी जाती हैं तो आपके पास विकास करने की क्या योजना है ?
जवाब- इन 5 वर्षों में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है कोई ऐसा सेक्टर नहीं है. जिसमें विकास कार्य नहीं किए हैं. स्वास्थ्य शिक्षा, रेलवे, सड़क पर्यटन, सिंचाई हर क्षेत्र में कार्य किया है. भविष्य में भी मेरा यही प्रयास होगा कि सारे क्षेत्रों में मिर्जापुर के लिए एक अच्छा प्रयास करूं.


पांचवा सवाल- एमपी लैंड का दुरुपयोग का आरोप बहुत लगता है, ऐसे में एमपी लैंड का सदुपयोग आप कैसे करेंगी ?
जवाब- मैंने सीधा सा फार्मूला अपनाया हुआ है. मैं बतौर एमपी व्यक्तिगत कामों के लिए एमपी लैंड नहीं देती हूं. जो सार्वजनिक कार्य होते हैं, जिनसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ हो ऐसे कार्य के लिए मैं अपने सांसद निधि का उपयोग करवाती हूं.


अपना दल (एस) की संरक्षिका अनुप्रिया पटेल यहां से वर्तमान में सांसद हैं. वह दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. एनडीए गठबंधन से इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 2012 में अपना दल से रोहनिया से विधायक भी रह चुकी हैं. पटेल समाज में अच्छी पकड़ रखती हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details